Coronavirus India Update: Adar Punawala ने Vaccine को लेकर सरकार से पूछे ये सवाल | वनइंडिया हिंदी

2020-09-26 1,239

Will the government of India have this amount available over the next one year to supply Covid-19 vaccine to everyone, asked Adar Poonawalla of the SII which has partnered with the University of Oxford and AstraZeneca for Covishield.

पुणे स्थित वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला ने कहा है कि सभी भारतीयों को कोरोना टीका लगाने के लिए 80 हजार करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया कि कोरोना वैक्सीन की खरीद और उसे भारतीयों को लगवाने में अगले एक साल में 80 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने भारत सरकार से पूछा है कि क्या अगले एक साल में उसके पास वैक्सीन के लिए इतनी रकम है।

#Coronavirus #SerumInstitute #AdarPunawala #OneindiaHindi

Free Traffic Exchange

Videos similaires